पुलिस ने दनकौर में मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार किया, अवैध हथियार बरामद

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।  दनकौर पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त विकास उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी स्थानीय खुफिया जानकारी की मदद से की गई।

यह मामला तब शुरू हुआ जब एक व्यक्ति ने थाना दनकौर में शिकायत दर्ज कराई कि जब वह अपने चाचा और ताऊ के साथ खेत में काम कर रहा था, तब पंकज, रूपचंद उर्फ कपिल, रोबिन, कोशि, विनीत उर्फ बांज, रेव सिंह और कुछ अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में नामजद कुछ अन्य अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। अब, पुलिस ने इस मामले में सामने आए एक और आरोपी, 25 वर्षीय विकास उर्फ कालू को भी दबोच लिया है। विकास उर्फ कालू उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का रहने वाला है।

गिरफ्तारी के दौरान, आरोपी के कब्जे से एक अवैध .315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं, जिसका इस्तेमाल उसने अपराध के लिए किया था। विकास का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है, और उसके खिलाफ दादरी और बुलंदशहर के गुलावठी थानों में भी कई मामले दर्ज हैं। इनमें मारपीट, जान से मारने की कोशिश, और गुंडा अधिनियम के तहत दर्ज मामले शामिल हैं। यह गिरफ्तारी गौतमबुद्धनगर पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि वह क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Others Related News