गांवों की समस्याओ को लेकर करप्शन फ्री इंडिया का हल्ला बोल प्रदर्शन 

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर के नेतृत्व में स्ट्रीट लाइट,मुख्य रास्तों सहित जुनेदपुर रोशनपुर डाढा मांयचा आदि गांवों की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक रवि एनजी को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक अजीत पटेल को सौंपा।

       करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव विकास की बाट जोह रहे है लेकिन प्राधिकरण के लापरवाह अधिकारियों की वजह से गावो में स्ट्रीट लाइट, मुख्य मार्गो पर जलभराव, तालाब ओवरफ्लो व टूटी हुई नालियों की कारण लोगों का जीवन नरकीय हो गया है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जुनेदपुर गांव शहीदों का गांव है यहां 1857 की क्रांति के अगुआ रहें शहीद गुर्जर दरियाव सिंह नागर ने अंग्रेजी हुकूमत की नाक में दम किया था। प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि शुक्रवार को सीनियर मैनेजर अजीत पटेल को ज्ञापन सौंपकर जुनेदपुर गांव स्थित हीस बाबा व सिद्ध बाबा के मंदिर सहित शहीद गुर्जर दरियाव सिंह नागर चौक पर हाई मास्क लाइट लगाने व गांव के अंदर पोल लाइटों को जल्द ठीक करने व नई लाइट लगाने की मांग की गई। मांयचा के सभी देवस्थानों सहित क्षेत्र की समस्याओं के लिए ज्ञापन सौंपा। दिनेश नागर ने कहा कि यदि जल्द समस्याओं का निवारण नहीं हुआ तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन बड़ा आंदोलन करने को विवश होगा।

     इस दौरान- मुन्नीलाल नागर,कुलबीर भाटी, गौरव भाटी, हरीश भाटी, पिंटू, नवीन भाटी, लखमी पंडित,मोहित नागर, ब्रह्म प्रधान,कमल, इंद्रजीत भगत, केशराम नागर,अभिषेक नागर,सौरभ, रत्नपाल, देवेंद्र प्रधान,जग्गू सिंह, जितेंद्र, नरेश, रमेश नागर, दीपक, केशव, कल्लू, संदीप नागर, अनुज नागर,योगी नागर, सोनू, वरुण, आकाश, सुंदर नागर, मन्नर आदि लोग मौजूद रहे।
 

Others Related News