यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में विद्यालयों व कॉलेजों की रचनात्मक प्रतिभाओं का होगा भव्य प्रदर्शन

गौतमबुद्धनगर, जी एन न्यूज भारत संवाददाता: 

जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम ने बताया कि आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में जनपद के विद्यालयों और महाविद्यालयों की ओर से विविध शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना, उनके आत्मविश्वास को सुदृढ़ करना और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना है।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार—:  26 सितंबर को स्कूल क्विज़ (हॉल 2C) सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक। इसी दिन (MUN) (हॉल 2D) सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक। वहीं MIME प्रस्तुति (हॉल 2C) शाम 3:00 से 6:00 बजे तक।
 27 सितंबर को कॉलेज क्विज़ (हॉल 2C) सुबह                  10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक।
  29 सितंबर को रोबोटिक्स/एआई प्रतियोगिता (हॉल 2D) और स्टूडेंट बिजनेस एक्सपो (हॉल 2C) सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक। इसी दिन बैटल ऑफ बैंड्स (हॉल 2) दोपहर 1:00 से 4:00 बजे तक।

 जिलाधिकारी ने कहा कि इन आयोजनों के माध्यम से प्रदेश के युवा वैश्विक स्तर पर अपनी शैक्षिक योग्यता, नवाचार और सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
 

Others Related News