जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
- Nov-04-2025
 
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
जनपद गौतमबुद्धनगर के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने तथा उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आज ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई।
      बैठक में उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने जनपद के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित उद्यमियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने सभी विषयों का गहन अनुश्रवण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर तय समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। 
     बैठक में उद्यमियों द्वारा जलभराव, विद्युत कटौती, कनेक्शन में विलंब, ट्रैफिक जाम, सड़कों की खराब स्थिति, अतिक्रमण, पार्किंग की कमी, तथा औद्योगिक क्षेत्रों में जल निकासी संबंधी समस्याएं प्रमुख रूप से उठाई गईं। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेते हुए समन्वित कार्यवाही की जाए।
     जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक विकास तभी संभव है जब प्रशासन और उद्योग एक साझी भावना से कार्य करें। उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा संचालित उद्यमी हितैषी योजनाओं की जानकारी और उनके लाभ शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक उद्यमी तक पहुँचाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएँ।
      बैठक में जनपद के प्रमुख व्यापारी बंधु एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने व्यापारिक वर्ग की विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग जिले की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। उद्योग और व्यापार, दोनों ही विकास के आधार स्तंभ हैं। अतः इनके हितों की सुरक्षा और सुविधाओं का विस्तार प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।
      बैठक में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीलक्ष्मी, सुमित, ओएसडी गुंजा सिंह, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार सहित प्राधिकरण, श्रम, सिंचाई, विद्युत, पुलिस विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।