दर्दनाक हादसा: सेफ्टी टैंक में उतरने से दो सगे भाइयों की मौत, पड़ोसी की हालत स्थिर

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

थाना सेक्टर-63 क्षेत्र की चोटपुर कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर के सेफ्टी टैंक में गिरने और जहरीली गैस के कारण दम घुटने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने की कोशिश में उतरे एक पड़ोसी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान 40 वर्षीय चंद्रभान और 26 वर्षीय राजू के रूप में हुई है। ये दोनों मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले थे और चोटपुर कॉलोनी में रहकर बढ़ई (कारपेंटर) का काम करते थे।
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब घर में बने सेफ्टी टैंक की पटिया अचानक टूट गई और चंद्रभान उसमें गिर गया। अपने बड़े भाई को बचाने के लिए छोटा भाई राजू बिना सोचे-समझे टैंक में उतर गया। टैंक के भीतर बनी जहरीली गैस (मीथेन और अन्य) के कारण दोनों का दम घुट गया और वे बेहोश हो गए, जिसके चलते दोनों की मौत हो गई।
पड़ोसी ने भी जान जोखिम में डाली
दोनों भाइयों को बचाने की कोशिश में पड़ोसी हेमंत भी टैंक में नीचे उतर गया, लेकिन गैस के कारण वह भी जल्द ही बेहोश हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कटर मशीन से फर्श काटकर टैंक से तीनों को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने चंद्रभान और राजू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पड़ोसी हेमंत की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।
 

Others Related News