भारत-पाकिस्तान युद्ध की वजह से एग्जाम की डेट को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों का जोरदार प्रदर्शन
- May-12-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा की एक निजी यूनिवर्सिटी में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। एग्जाम की डेट बदलने और ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग को लेकर उनके द्वारा प्रदर्शन किया। छात्रों के द्वारा रात में भी प्रदर्शन किया गया था और नारेबाजी की गई थी और आज शाम में सभी छात्र यूनिवर्सिटी के गेट पर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया, हालांकि यूनिवर्सिटी प्रबंधन और छात्रों के बीच वार्ता चल रही है।
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी के खिलाफ छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया । समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के जिला अध्यक्ष मोहित नागर ने बताया कि यूनिवर्सिटी में 13 मई से छात्रों के एग्जाम होने वाले हैं लेकिन काफी छात्र भारत-पाकिस्तान युद्ध की वजह से एग्जाम की डेट को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं और ऑनलाइन एग्जाम की बात कर रहे हैं लेकिन यूनिवर्सिटी प्रबंधन के द्वारा उनकी बात को नहीं सुना जा रहा है। इसी को लेकर छात्रों के द्वारा रात्रि में भी प्रदर्शन किया और आज शाम में भी प्रदर्शन किया गया । समाजवादी पार्टी छात्र सभा के द्वारा भी उनका साथ दिया गया।
मोहित नागर ने बताया कि काफी ऐसे छात्र है ,जो पंजाब राजस्थान और जम्मू कश्मीर से है वह लोग अपने घर जाना चाहते हैं ।उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के द्वारा भारत-पाकिस्तान के युद्ध को लेकर अपने एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं। लेकिन इस यूनिवर्सिटी के द्वारा एग्जाम कराए जा रहे हैं। जिसको लेकर छात्रों में रोष है और इसी बात को लेकर छात्र एग्जाम आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं और इसी को लेकर उनके द्वारा प्रदर्शन किया गया।
वही, इस पूरे मामले पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से छात्रों को बताया गया कि भारत पाकिस्तान युद्ध पर सीज फायर हो चुका है । यूनिवर्सिटी में सभी छात्र सुरक्षित हैं। 13 मई से छात्रों के एग्जाम होंगे, अगर किसी छात्र के पास कोई वैलिड रीजन है कि वह एग्जाम नहीं दे सकता है तो वह 1 जुलाई को अपना एग्जाम दोबारा से दे सकता है।