अपनी वैवाहिक वर्षगांठ और गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर गाँव की लाइब्रेरी के लिए दान!!

जीएन न्यूज, संवाददाता ।
इस बार यह पवित्र और प्रेरणादायी पुण्य कार्य किया है ग्रेटर नोएडा के गाँव ऐच्छर निवासी और GBN EXPRESS NEWS के सम्पादक श्री देवेन्द्र सिंह भाटीजी ने। 
कल श्री देवेन्द्र भाटी जी के लिए दोहरी खुशी का दिन था। कल उन्होंने अपने नए घर में प्रवेश किया और कल ही उनकी वैवाहिक वर्षगांठ भी थी। इस शुभ अवसर पर इन्होंने गाँव आयानगर, दिल्ली में लोकेश मास्टर जी द्वारा संचालित निःशुल्क लाइब्रेरी के लिए 1,100/- रुपये दान-स्वरुप दिए।
टीम ग्राम पाठशाला श्री देवेन्द्र भाटी जी और उनकी धर्मपत्नी को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करती है और उनके परिवार के लिए मंगल कामना करती है।
टीम ग्राम पाठशाला समस्त समाज का भी आभार व्यक्त करती है जिसने टीम ग्राम पाठशाला की मुहिम को एक सामाजिक आंदोलन बना दिया है🙏

Others Related News