तिरपडी गाँव ने लिया अतिशीघ्र निःशुल्क लाइब्रेरी बनाने का संकल्प!!
- May-20-2025
जीएन न्यूज, संवाददाता
कल दिनाँक 18/05/2025 को टीम ग्राम पाठशाला और टीम प्रतिहार महासंघ ने सहारनपुर जिले के गाँव तिरपडी में निःशुल्क लाइब्रेरी निर्माण के लिए जन-जागरण किया। इस अवसर पर गाँव के तमाम प्रबुद्ध लोग और युवा मौजूद रहे। समस्त ग्राम वासियों ने दोनों टीमों की मौजूदगी में संकल्प लिया कि वे अपने गाँव में एक निःशुल्क लाइब्रेरी का अतिशीघ्र निर्माण करेंगे।
टीम ग्राम पाठशाला और टीम प्रतिहार महासंघ समस्त गाँव वासियों का तहेदिल से आभार प्रकट करती है और आशा करती है कि गाँव वासी शीघ्र ही अपना संकल्प पूरा करेंगे।
जय तिरपडी गाँव🙏🙏