इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो 2025, एयरोस्पेस, रक्षा और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में भारत की ताकत का प्रदर्शन करेगा

नई दिल्ली  ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।


 एयरोस्पेस, रक्षा और सामान्य इंजीनियरिंग क्षेत्रों के लिए भारत का प्रमुख व्यापार मेला, इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो (आईएमएस 2025) का सातवाँ संस्करण, 6-8 नवंबर, 2025 को बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र (बीआईईसी), बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा।

आईएमएस फाउंडेशन के सहयोग से लघु उद्योग भारती - कर्नाटक द्वारा आयोजित और रक्षा मंत्रालय, कर्नाटक सरकार और एमएसएमई मंत्रालय द्वारा समर्थित, इस आयोजन का उद्देश्य वैश्विक मंच पर भारत के विनिर्माण नेतृत्व को गति प्रदान करना है। इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड (IEML) IMS 2025 का आधिकारिक आयोजन और मार्केटिंग पार्टनर है।

भव्य उद्घाटन
इस शो का उद्घाटन रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर माननीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री श्री एच.डी. कुमारस्वामी; माननीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रहलाद जोशी; और भारत सरकार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे भी उपस्थित रहेंगी।

अब तक का सबसे बड़ा आयोजन
IMS 2025 अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है, जिसमें BIEC के दोनों हॉल - जिनका क्षेत्रफल 6,000 वर्ग मीटर से अधिक है - पूरी तरह से बिक चुके हैं। 220 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों सहित 450 से अधिक प्रदर्शक, एयरोस्पेस एवं रक्षा, स्वचालन एवं रोबोटिक्स, विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, सामान्य इंजीनियरिंग, पंप एवं वाल्व, तथा परीक्षण एवं मापन उपकरण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे।

20,000 व्यावसायिक आगंतुकों के पहले ही पंजीकरण और अनुमानित 40,000 प्रतिभागियों के साथ, IMS 2025 भारत के विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रहा है।

उद्योग और सरकार की मज़बूत भागीदारी
BEL, HAL, BEML, ISRO, DRDO और CEMILAC सहित अग्रणी रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (DPSU) के साथ-साथ भारत फोर्ज, L&T डिफेंस, सोलर ग्रुप और सैस्मोस HET टेक्नोलॉजीज जैसी प्रमुख कंपनियाँ अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी।

श्री बाबा कल्याणी, श्री अरुण रामचंदानी, श्री सत्यनारायण नुवाल और श्री शौर्य डोभाल जैसे उद्योग जगत के शीर्ष नेता भी इसमें शामिल होंगे।

MSME मंत्रालय ने सब्सिडी के माध्यम से MSME की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए IMS 2025 को अपनी खरीद और विपणन योजना (PMS) में शामिल किया है।

IMSCON 2025 - ज्ञान और सहयोग मंच

इसके साथ ही, IMSCON 2025 का दूसरा संस्करण - "भारत का सशक्तिकरण: वैश्विक विनिर्माण का भविष्य" विषय पर आधारित एक दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन - निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर आठ तकनीकी सत्र आयोजित करेगा:

• वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में भारत की भूमिका
• एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण का नया युग
• डिजिटल विनिर्माण और उद्योग 4.0
• एयरोस्पेस और रक्षा में गुणवत्ता आश्वासन और प्रमाणन
• कृत्रिम बुद्धिमत्ता और अगली पीढ़ी का नवाचार
• कौशल, लोग और स्थिरता
• भारतीय रक्षा खरीद नीति
• स्टार्टअप्स के लिए वित्तपोषण

नीति निर्माताओं, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, क्षेत्र विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों सहित 1,000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। सम्मेलन में OEM, DPSU और बड़ी कंपनियों के साथ B2B बैठकें और विक्रेता विकास सत्र भी आयोजित किए जाएँगे।

सफलता की विरासत को जारी रखते हुए

2010 से अब तक छह सफल आयोजनों के बाद, IMS 2025 भारत के विनिर्माण क्षेत्रों में नवाचार, सहयोग और विकास को बढ़ावा देने के अपने मिशन को जारी रखे हुए है। अग्रणी उद्योग संघों द्वारा समर्थित और आत्मनिर्भर भारत पहल के अनुरूप, IMS 2025, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एयरोस्पेस और रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में 30-40% स्वदेशीकरण प्राप्त करने के दृष्टिकोण को पुष्ट करता है।
 

Others Related News