नोएडा में मंदिर चोरी का खुलासा: 3.5 किलो चांदी की सिल्लियों के साथ 02 चोर गिरफ्तार
- Oct-29-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मंदिर में चोरी की घटना का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से करीब 3.5 किलोग्राम वजन की 5 सफेद धातु (चांदी) की सिल्लियाँ, एक अवैध चाकू और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
मिली जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस टीम ने अभियुक्त राजू सिंह उर्फ सोनू (42) और उसके साथी सदाशिव (50) को वीडियोकॉन चौराहा, सेक्टर-11 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया।
बरामद माल में 05 सिल्लियाँ हैं, जिनका कुल वजन लगभग 3 किलो 540 ग्राम है। इसके अतिरिक्त, राजू सिंह उर्फ सोनू के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू भी मिला है।
पूछताछ में खुला चोरी का तरीका
मुख्य अभियुक्त राजू सिंह उर्फ सोनू ने पूछताछ में बताया कि वह अक्सर मंदिरों की रेकी करता था और वहाँ लगे आभूषणों को चुराता था। उसने स्वीकार किया कि करीब 10-12 दिन पहले उसने सेक्टर-12, नोएडा के एक मंदिर से शिवलिंग पर लगे छत्र और अन्य मूर्तियों के चाँदी के आभूषण चोरी किए थे। चोरी के पैसों से वह अपना जीवनयापन करता था।
राजू ने बताया कि वह चोरी किए गए अधिकांश आभूषणों को सदाशिव के पास गलाने के लिए ले जाता था, जो उन्हें सिल्ली बनाकर वापस दे देता था। बरामद मोटरसाइकिल भी चोरी के पैसे से खरीदी गई थी और चोरी की घटनाओं में इसका इस्तेमाल किया जाता था।
दूसरे आरोपी सदाशिव, जो मुरादाबाद में सोना-चांदी गलाने का व्यवसाय करता है, ने स्वीकार किया कि अधिक लाभ के लालच में वह जानता था कि राजू चोरी का माल ला रहा है, फिर भी उसे गलाकर सिल्ली बना देता था।
गिरफ्तार आरोपी में राजू सिंह उर्फ सोनू पूर्वी विनोद नगर, दिल्ली का रहने वाला है, और उसका साथी सदाशिव मुरादाबाद के मोहल्ला फैजगंज का निवासी है। राजू सिंह उर्फ सोनू का आपराधिक इतिहास भी है, जिस पर आर्म्स एक्ट सहित चोरी के अन्य मामले भी दर्ज हैं।