ग्रेटर नोएडा में मेडिकल स्टोर संचालक को चाकू मारकर घायल करने वाले 2 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
- Oct-01-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए । इन बदमाशों की पहचान साजिद और राजकुमार के रूप में हुई है। इन दोनों बदमाशों ने दो दिन पहले ही दादरी में एक
मेडिकल स्टोर संचालक रूप चंद भाटी पर चाकू से हमला करके घायल कर दिया था और मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और टीम का गठन करके बदमाशों की तलाश में जुट गई।
मंगलवार शाम को मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस आज पेरीफेरल वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर यह दोनों आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए ।पुलिस ने दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। इन बदमाशों के कब्जे से तमंचा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि इन बदमाशों ने पूछताछ में बताया है कि एक अन्य मेडिकल स्टोर संचालक विनोद ने रूपचंद भाटी पर यह हमला कराया था ।यह दोनों पेंट करने का काम करते हैं और कुछ दिन पहले ही विनोद के यहां पर पेंट कर रहे थे ।इस दौरान विनोद ने इन्हें 50000 का लालच दिया और रूपचंद पर हमला करने की बात कही, जिसके बाद इन लोगों ने यह हमला कर दिया। साजिद नाम के बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है ।फिलहाल पुलिस इस मामले में फरार चल रहे अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है ।आरोपियों ने बताया कि हमला करने के दौरान दो अन्य व्यक्ति भी इनके साथ मौजूद थे।