श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा  28.9.2025 दिन रविवार  को राम केवट संवाद।

ग्रेटर नोएडा/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

गोस्वामी सुशील महाराज के दिशा निर्देशन में तथा अध्यक्ष आनंद भाटी के मार्गदर्शन में आज भगवान श्री राम की लीला मंचन का छठवां दिन ।
आज प्रभु की महालीला कार्यक्रम में  के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी गौतमबुद्ध नगर श्रीमती मेघा रूपम तथा विशिष्ट अतिथि ठाकुर करण सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीयकरणी सेना रहे हैं।
अध्यक् आनंद भाटी ने बताया कि मंचन की शुरुआत प्रभु श्री राम माता सीता और भैया लक्ष्मण वन प्रस्थान में निषादराज से मिलते हैं प्रभु श्री राम का निषाद राज के प्रति प्रेम का वर्णन शब्दों में करना संभव ही नहीं निषाद राज के साथ श्रीराम केवट से मिलते हैं केवट कहता है प्रभु पहले मैं आपके पैर धोउंगा कहीं मेरी नाव स्त्री हो गई तो मेरी रोजी-रोटी का क्या होगा "क्या प्रेम है एक भक्त का अपने प्रभु का चरणामृत पाने का,
भैया भरत पूरी अयोध्या के साथ प्रभु श्री राम को वापस अयोध्या लाने के लिए प्रभु श्री राम से मिलते हैं और उनके मना करने पर उनके चरणों की खड़ाऊ को सिंहासन पर विराजित करके 14 वर्ष तक प्रभु श्री राम का शासन का कार्य चलाने की अनुमति मांगते हैं यह छोटे भाई का बड़े भाई के प्रति प्रेम की पराकाष्ठा को प्रस्तुत करता है
 भगवान श्री राम चित्रकूट और पंचवटी में अनेक ऋषियों से मिलते हैं बहुत सारे राक्षसों का बध करते हैं वन में रह रहे सामान्य जीवों को भय मुक्ति दिलाते हैं।
सीख.. निषाद राज और केवट का प्रसंग हमें सामाजिक समरसता और सामाजिक सद्भाव को प्रभु श्री राम की लीला से सीखने की प्रेरणा देता है जहां छोटे बड़े का कोई भेदभाव नहीं सबको समान अधिकार है प्रभु श्री राम ने यह उदाहरण सामान्य जनमानस के सामने प्रस्तुत किया
इस अवसर पर संस्थापक परम पूज्य गोस्वामी सुशील जी महाराज, संस्थापक एडवोकेट राजकुमार नागर,पंडित प्रदीप शर्मा,शेर सिंह भाटी,हरवीर मावी, मुख्य संरक्षक नरेश गुप्ता, संरक्षक सुशील नागर,धीरेंद्र भाटी,मनोज गुप्ता,सतीश भाटी,दिनेश गुप्ता,पवन नागर,बालकिशन सफीपुर,धीरज शर्मा, अध्यक्ष आनंद भाटी, महासचिव ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय नागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा बदौली,सुभाष भाटी,उमेश गौतम,योगेंद्र भाटी,मनीष डाबर,रोशनी सिंह,चैन पाल प्रधान, मीडिया प्रभारी अतुल आनंद ,सत्यवीर मुखिया,फिरे प्रधान,पी पी शर्मा,महेश कमांडो, सचिव,ज्योति सिंह, वीरपाल मावी, जयदीप सिंह,गीता सागर, यशपाल नागर,तेजकुमार भाटी उपस्थित रहे।
 

Others Related News