मानसिक रूप से परेशान मजदूर ने उठाया खौफनाक कदम : ग्रेटर नोएडा में पत्नी और साले की हत्या के बाद आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा जलालपुर में एक मजदूर ने अपनी पत्नी और नाबालिग साले की हत्या कर दी। घटना रविवार शाम की है, जहां मजदूर ने पत्थर से वार कर दोनों को मौत के घाट उतारा और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब 4:30 बजे हुई, जब नारायण लाल और उनकी पत्नी काम पर गए थे। उनके दामाद पप्पू लाल (22) ने अपनी पत्नी जसवंती (21) और छह वर्षीय साले तेज प्रकाश को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद पप्पू लाल ने कमरे में पंखे के हुक से लटककर आत्महत्या कर ली।

मृतक पप्पू लाल मूल रूप से पीलीभीत के गजरौला का रहने वाला था और लगभग 10 दिन पहले ही अपने ससुर नारायण लाल के घर रोजा जलालपुर आया था। नारायण लाल भी पीलीभीत के गजरौला के निवासी हैं और परिवार के साथ रोजा जलालपुर में मजदूरी का काम करते थे।

परिवारीजनों के अनुसार, पप्पू लाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण यह घटना घटित हुई। पुलिस ने बताया कि उच्चाधिकारी और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित है और अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
 

Others Related News