एनटीपीसी दादरी को मिली कई बड़ी उपलब्धि
- Nov-21-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
एनटीपीसी दादरी को एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवॉर्ड्स 2025 में प्लेटिनम श्रेणी का प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया है। यह गौरव एनटीपीसी दादरी की विद्युत उत्पादन क्षेत्र में व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति उत्कृष्ट प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है।
यह सम्मान राजस्थान के मेवाड़ राजघराने की श्रीमती जाह्नवी कुमारी तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के डीजीएफएएसएलआई के पूर्व महानिदेशक डॉ. अवनीश सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
स्टेशन की ओर से यह पुरस्कार श्रीमती रेशु गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा) ने ग्रहण किया।
यह उपलब्धि एनटीपीसी दादरी की उस निरंतर साधना को दर्शाती है, जिसके केंद्र में उच्चतम सुरक्षा मानकों का पालन, सुरक्षित कार्य संस्कृति का निर्माण और स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उत्कृष्टता को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करना शामिल है।
क्वालिटी मीट अवॉर्ड्स 2025 में एनटीपीसी दादरी की शानदार उपलब्धि
एनटीपीसी दादरी ने क्वालिटी मीट अवॉर्ड्स 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एनटीपीसी के द्वितीय सर्वश्रेष्ठ स्टेशन का सम्मान प्राप्त किया। महाराष्ट्र के लोनावाला में कॉर्पोरेट क्यूए एंड आई द्वारा आयोजित एफक्यूए अवॉर्ड समारोह में यह सम्मान प्रदान किया गया। स्टेशन की ओर से यह गौरव श्री बानिश कुमार झा, अपर महाप्रबंधक (एफक्यूए) ने स्वीकार किया, जो दादरी टीम के लिए गर्व का क्षण रहा।
क्वालिटी मीट में एफक्यूए, आरआईओ और सीक्यूए प्रमुखों ने एनटीपीसी में क्वालिटी एवं निरीक्षण प्रणालियों को और सुदृढ़ बनाने पर व्यापक चर्चा की। कार्यक्रम में श्री के. एस. सुन्दरम, निदेशक (प्रोजेक्ट्स) सहित वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिसने संगठन में गुणवत्ता के प्रति गहन जागरूकता को और मजबूत किया। यह सम्मान एनटीपीसी दादरी की उत्कृष्ट प्रक्रियाओं, अनुशासित निरीक्षण प्रथाओं और संचालन उत्कृष्टता की मजबूत संस्कृति को दर्शाता है।
एनटीपीसी दादरी को मिला कलिंगा एक्सीलेंस सेफ्टी अवॉर्ड
एनटीपीसी दादरी ने एक बार फिर सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है। भुवनेश्वर में आयोजित 16वें नेशनल सेफ्टी कॉन्क्लेव में स्टेशन को कलिंगा एक्सीलेंस सेफ्टी अवॉर्ड 2025 (सिल्वर श्रेणी) से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार एनटीपीसी दादरी के बेहतरीन सुरक्षा उपायों और कार्यस्थल पर सुरक्षित एवं जागरूक माहौल सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे लगातार प्रयासों का सशक्त प्रमाण है।
कार्यक्रम के दौरान स्टेशन की ओर से यह सम्मान श्री अभय कुमार मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम), ने ग्रहण किया। यह उपलब्धि न केवल दादरी स्टेशन की उच्च सुरक्षा प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, बल्कि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बनाने की इसकी निरंतर यात्रा को भी मजबूती प्रदान करती है।