यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के किसानों को 21वीं किसान सम्मान निधि की किस्त की जारी
- Nov-20-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
विकास भवन प्रांगण में भी हुआ कार्यक्रम आयोजित, माननीय जनप्रतिनिधि, किसानों एवं अधिकारियों में देखा लाइव प्रसारण
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिनांक 19 नवंबर 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं लाइव प्रसारण के माध्यम से देशभर के किसानों को योजना की 21वीं किस्त जारी की गई। इस अवसर पर देशभर में अनेक स्थलों पर जन सहभागिता के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें से एक प्रमुख आयोजन जिलाधिकारी के निर्देशन में विकास भवन सूरजपुर परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल किसानों को सीधे लाभान्वित करना था, बल्कि उन्हें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं, नवाचारों एवं उन्नत कृषि पद्धतियों के विषय में भी जागरूक करना था। इसी कड़ी में कार्यक्रम के साथ-साथ सब मिशन ऑन ऐग्रिकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की गरिमा को और भी अधिक बढ़ाते हुए इसमें माननीय सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी, उप कृषि निदेशक राजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे, इफको के जिला प्रबंधक भूपेंद्र चौधरी, कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ0 विपिन कुमार, डॉ0 बोनिका पंत, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिनिधि ऋचा शर्मा तथा अन्य विभागों के अधिकारियों, किसानो एवं गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की
कार्यक्रम का आरंभ सभी अतिथियों के स्वागत एवं प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण की तैयारी से हुआ। माननीय प्रधानमंत्री जी का भाषण सीधा प्रसारण के माध्यम से किसानों एवं जनसमूह द्वारा देखा और सुना गया, जिसमें उन्होंने किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण, तकनीकी उन्नयन तथा कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के लाखों किसानों को सीधे उनके खातों में 2,000 रुपये की राशि हस्तांतरित की गई।
इसके पश्चात सब मिशन ऑन ऐग्रिकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत, जिसमें विभिन्न विभागों जैसे कि कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन, इफको, जैविक खेती एवं कृषि उपकरण निर्माण कंपनियों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए गए। विभागीय विशेषज्ञों द्वारा किसानों को परामर्श भी दिया गया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकासखंडों और ग्रामों से आए सैकड़ों किसानों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। किसानों ने न केवल योजनाओं की जानकारी प्राप्त की, बल्कि उन्होंने अपनी समस्याएं भी अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनका मौके पर ही समाधान भी किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय जनप्रतिनिधि एवं जनपदीय अधिकारियों द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कृषकों को प्रोत्साहित किया। पूरे आयोजन में कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा व्यवस्था सुचारु रूप से संभाली गई और किसानों के लिए जलपान एवं बैठने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी।
कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग की ओर से सभी अतिथियों, किसानों, अधिकारियों एवं कर्मियों का आभार व्यक्त किया गया। यह कार्यक्रम किसानों के लिए अत्यंत सूचना परक, प्रेरणादायक एवं लाभकारी सिद्ध हुआ, जिससे उन्हें न केवल योजनाओं का लाभ मिला बल्कि तकनीकी दृष्टिकोण से भी सशक्त बनने की दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।