नोएडा पुलिस ने मोबाइल फोन और वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन आरोपी गिरफ्तार

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सेक्टर 39 पुलिस ने मोबाइल फोन और वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के 13 चोरी किए गए मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
पुलिस ने आरोपियों को सेक्टर 43 में स्टेलर ग्रीन पार्क के पीछे वाली सड़क से की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आशू कन्नोजिया (19), शिवा उर्फ राजू उर्फ गौतम (24) और अभिषेक (23) के रूप में हुई है। ये तीनों नोएडा के सदरपुर कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे।
आरोपी सुनसान रास्तों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे बस स्टैंड पर लोगों से मोबाइल छीनते थे। चोरी किए गए मोबाइल फोनों को वे दिल्ली के चोर बाजार में बेच देते थे। इन मोबाइल को बेचकर मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल वे अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए करते थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बरामद किए गए 13 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।
 

Others Related News