बन्द पडे मकानों की रैकी कर सामान चोरी करने वाले गैंग का अभियुक्त गिरफ्तार।
नोएडा/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान घरो में चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्त (एक घायल) गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र, घरो से चोरी किया गया सामान, घटना में प्रयुक्त औजार व घटना में प्रयुक्त एक एक्सेन्ट कार बरामद।
दिनाँक 07/08/2025 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा गन्दे नाले के पास सेक्टर-35 की तरफ जाने वाले रास्ते पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी, तभी अण्डरपास की तरफ से आ रही संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह नहीं रूके तथा कार को लेकर भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया तो अपने आप को घिरता देख कार से उतरकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, जिसमें पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया जिसकी पहचान जुबैर पुत्र इदरीश निवासी नई आबादी कस्बा व थाना दादरी, ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर हाल पता ब्लाक 67, जनता फ्लैट सैक्टर 122 थाना फेस-3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर के रूप में हुयी तथा दूसरे बदमाश मशील पुत्र नसीबुल निवासी ग्राम हरवा चौक, थाना जौकीहार, बिहार वर्तमान पता सेक्टर-122, थाना सेक्टर-113 नोएडा को पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र, घरो से चोरी किया गया सामान, घटना में प्रयुक्त औजार व घटना में प्रयुक्त एक एक्सेन्ट कार बरामद हुए है।
अपराध करने का तरीका-अभियुक्तों द्वारा नोएडा, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में घूम फिरकर बन्द पडे घरो की रैकी कर सामान चोरी किया जाता है। यदि किसी के द्वारा अभियुक्तों को आते-जाते समय रोका/टोका जाता था, तो अपने आप को किराये पर कमरा देखने के लिये आना बताकर निकल जाते थे।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त जुबैर ने बताया कि पहले वह एसी ठीक करने का काम करता था तथा कोरोना में लॉकडाउन के बाद से चोरी करने लगा। उसके बाद ही वह पहली बार जेल गया था। उसके बाद वह टैक्सी कार चलाने लगा तथा टैक्सी चलाने के दौरान ही बन्द घरो की रैकी कर कीमती सामान की चोरी करने लगा। टैक्सी नम्बर कार होने के कारण कोई उन पर शक नही करता था और इसी टैक्सी में ही चोरी किया हुआ सामान लेकर चले जाते थे। अभियुक्त मशील द्वारा बताया गया कि उसकी जुबैर से मुलाकात जेल में ही हुई थी। हम दोनो साथ मिलकर नोएडा, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में बन्द घरो पर ताला लगा देखकर उनकी रैकी कर कीमती सामान की चोरी करते थे और चोरी से जो सामान हाथ लगता था उसे चलते-फिरते कबाड़ियो को बेच देते थे और उस पैसे से मौज मस्ती व महंगे शौक पूरा करते थे।
अभियुक्तों का विवरण-
1.जुबैर पुत्र इदरीश निवासी नई आबादी कस्बा व थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता जनता फ्लैट, सेक्टर-122, थाना सेक्टर-113,गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 30 वर्ष।
2.मशील पुत्र नसीबुल निवासी ग्राम हरवा चौक, थाना जौकीहार बिहार वर्तमान पता जनता फ्लैट, सेक्टर-122, थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 26 वर्ष।
आपराधिक इतिहास का विवरण-
अभियुक्त जुबैर
1-मु0अ0सं0 340/2025 धारा 109/112(2)/317(5) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
2.-मु0अ0सं0 225/2023 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
3-मु0अ0सं0 151/2023 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
4-मु0अ0सं0 137/2023 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
5-मु0अ0सं0 223/2023 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
6-मु0अ0सं0 377/2022 धारा 380/411 भादवि थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।
7-मु0अ0सं0 394/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।
8-मु0अ0सं0 451/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।
9-मु0अ0सं0 198/2023 धारा 414 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर।
10-मु0अ0सं0 095/2023 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर।
11-मु0अ0सं0 205/2023 धारा 380, 457 भादवि थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
12-मु0अ0सं0 111/2023 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
13-मु0अ0सं0 031/2023 धारा 457/380 भादवि थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर।
अभियुक्त मशील
1-मु0अ0सं0 340/2025 धारा 109/112(2)/317(5) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
2-मु0अ0सं0 225/2023 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
3-मु0अ0सं0 151/2023 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
4-मु0अ0सं0 137/2023 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
5-मु0अ0सं0 223/2023 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
6-मु0अ0सं0 347/2019 धारा 380/411/427 भादवि थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
7-मु0अ0सं0 198/2023 धारा 414 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर।
8-मु0अ0सं0 095/2023 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर।
9-मु0अ0सं0 205/2023 धारा 380/457 भादवि थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
10-मु0अ0सं0 111/2023 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
11-मु0अ0सं0 393/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।
12-मु0अ0सं0 031/2023 धारा 457/380 भादवि थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण-
1-चोरी किये गये 02 कैमरे
2-पीली धातु की ज्वैलरी
3-ताँबे के बर्तन
4-पीतल के बर्तन
5-सफेद धातु के बर्तन
6-सफेद नग युक्त डायमण्डनुमा ज्वैलरी
7-विभिन्न प्रकार की 07 हाथ घड़ी
8-सफेद धातु की मूर्तिया
9-कुल 23766 रुपये नकद
10-घटना में प्रयुक्त एक कार
11-घटना कारित करने में प्रयुक्त औजार
12-अभियुक्त जुबैर के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर मय एक खोखा कारतूस .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद
13-अभियुक्त मशील के कब्जे से एक अवैध चाकू
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-
1-प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
2-उ0नि0 शिंवाग सिंह, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
3-उ0नि0 विकास राणा, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
4-उ0नि0 अभय प्रताप सिंह, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
5-उ0नि0 तफसील अहमद, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
6-उ0नि0 आयुष मलिक, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
7-उ0नि0 दीपाँशु कुमार, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
8-उ0नि0 प्रवीण कुमार, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
9-का0 पिंकू पंवार, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
10-का0 दिग्विजय सिंह, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।