ग्रेटर नोएडा के निजी हॉस्टल में चली गोलियां, एक छात्र की मौत दूसरा हुआ घायल अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
- Sep-09-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के नॉलेजपार्क थाना क्षेत्र में एक निजी हॉस्टल में दो छात्रों के बीच गोली चल गई।इस दौरान MBA के छात्र की गोली लगने से मौत हो गई,जबकि पीजीडीएम का छात्र गोली लगने से घायल हो गया।यह दोनों छात्र एक ही कमरे में रहते थे।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रान्तर्गत निजी कॉलेज के हॉस्टल नॉलेज पार्क थर्ड के कमरे में दो लड़को ने आपस में गोली मार ली है जो कि अंदर से बंद होने की सूचना प्राप्त हुयी। उक्त सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि सिक्योरिटी गार्ड ने कमरे से करहाने की आवाज सुनी तो उसने तत्काल वार्डन को बताया तो वार्डन ने मैन गेट को खोलने का प्रयास किया गया तो नही खुला। मैन गेट न खुलने के कारण पीछे कि तरफ सीड़ी लगाकर देखा दो लडके जमीन पर गिरे हुये थे, जिनके पास काफी मात्रा में खून बह रहा है तो उसके द्वारा पीछे की तरफ बालकनी में उतरकर शीशा तोड़कर दरवाजा खोला गया।
तो देखा की दीपक कुमार पुत्र देवेला वेंकट निवासी चिलकुलरी आंध्र प्रदेश छात्र एमबीए कॉलेज उम्र करीब 22 वर्ष व देवांश चौहान पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी भगवान टॉकीज आगरा कॉलेज छात्र पीजीडीएम कोर्स उम्र करीब 23 वर्ष जमीन पर गिरे हुए है।
प्रथम दृष्टया दोनों छात्र बहुत अच्छे दोस्त थे किसी कारण इन दोनों में से किसी ने दूसरे को लाईसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मार दी है व खुद के भी सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घायल देवांश निजी अस्पताल में भर्ती है। दीपक कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। घायल व मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है । मौके से घटना में प्रयुक्त एक लाईसेंसी रिवाल्वर मय 4 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस व फ़ोन, लेपटॉप व अन्य उपकरण को कब्जे पुलिस लेकर अन्य सभी पहलुओं पर गहनता से जाँच की जा रही है। पुलिस अधिकारीगण व फॉरेन्सिक टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना वाले कमरे को बाद आवश्यक कार्रवाई सील किया गया है।