ग्रेटर नोएडा की दनकौर थाना पुलिस ने ऑन डिमांड हथियारों की तस्करी करने वाले तस्कर किए गिरफ्तार
- Sep-09-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा की दनकौर थाना पुलिस ने ऑन डिमांड अवैध हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है ।इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं ,यह दिल्ली एनसीआर में हथियारों की तस्करी किया करता था।
दिल्ली एनसीआर में कुख्यात बदमाशों और उनके गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले एक शातिर तस्कर को थाना दनकौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान सुफियान कुरैशी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो की मूल रूप से संभल का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली रहा करता था ।इस आरोपी के पास से एक थैली से 32 बोर की 4 पिस्टल, 6 तमंचे और 30 कारतूस बरामद किए गए है।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि सुफियान ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियारों की तस्करी किया करता था ।यह एक पिस्टल पर 10000 रुपये मुनाफा कमाया करता था ,जबकि तमंचे पर 2000 रुपये बचाकर उसे आगे बेचा करता था। फिलहाल पुलिस इस पूरे गिरोह की छानबीन कर रही है कि आखिर यह हथियारों को लेकर कहां से आता था और किन-किन गैंग को यह हथियारों को बेचा करता था।