नोएडा में पुलिस मुठभेड़, तीन अंतर्राज्यीय लुटेरे/वाहन चोर गिरफ्तार
- Jul-15-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :
थाना फेस-1 पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद तीन अंतर्राज्यीय लुटेरों और वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-14ए पुल के नीचे चेकिंग के दौरान चिल्ला की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया। वे नहीं रुके और सेक्टर-14, गंदे नाले की पटरी की ओर भागने की कोशिश करने लगे। पीछा करने के दौरान बारिश के कारण उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। इसके बाद एक बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।
आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश नीरज उर्फ अय्या (उम्र करीब 28 वर्ष, निवासी शशि गार्डन, थाना फेस-2, दिल्ली) गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। नीरज के पास से तीन चोरी/स्नैच किए गए मोबाइल फोन, एक अवैधतमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। साथ ही, 10 जुलाई, 2025 को कार मार्केट सेक्टर-16 से चोरी हुई एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल भी मिली है।
मौके से कॉम्बिंग के दौरान नीरज के दो साथी, संतोष (उम्र 22 वर्ष, निवासी तिगरी गेट, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर) और गुलशन (उम्र 20 वर्ष, निवासी तिगरी गेट, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से एक-एक अवैध चाकू और एक-एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीनों मिलकर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। नीरज उर्फ अय्या के खिलाफ लगभग दो दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस उनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।