ग्रेटर नोएडा में मूसलाधार बारिश ने शहर की जल निकासी व्यवस्था की खोली पोल, बीटा-1 सेक्टर में भारी जलभराव

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता )। शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। खासकर बीटा-1 सेक्टर में बारिश के तुरंत बाद ही भारी जलभराव देखने को मिला, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बीटा-1 सेक्टर की सड़कें पानी में डूब गईं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को घंटों तक परेशान होना पड़ा। जलभराव के चलते कई दोपहिया वाहन बंद हो गए और लोग पैदल ही कीचड़ और पानी से भरी गलियों से गुजरने को मजबूर हो गए।

हालांकि एक ओर जहां बड़ों को इस जलभराव से खासी दिक्कत हुई, वहीं दूसरी ओर छोटे-छोटे बच्चों के लिए यह बारिश मौज-मस्ती का मौका बन गई। बच्चे पानी में खेलते, उछलते-कूदते नजर आए और बारिश का आनंद लेते दिखाई दिए।

लेकिन इस पूरी स्थिति ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तैयारियों की पोल खोल दी है। मानसून से पहले विकास और जल निकासी व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए थे, मगर हकीकत महज एक बारिश में ही उजागर हो गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीटा-1 सेक्टर में हर साल बरसात के मौसम में यही हालात बनते हैं, लेकिन इसके स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

अब लोग प्राधिकरण से मांग कर रहे हैं कि जल निकासी की व्यवस्था को सुधारने के लिए जल्द कदम उठाए जाएं, ताकि आने वाले दिनों में और ज्यादा परेशानी न उठानी पड़े।

Others Related News