सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन घायल
- Jul-15-2025
ग्रेटर नोएडा,( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
थाना सूरजपुर पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच आज हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन अवैध तमंचे, चोरी के 13,500 रुपये नकद और एक बिना नंबर प्लेट की यामाहा आर-15 मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार थाना सूरजपुर पुलिस कल देर शाम कचहरी से मोजर बीयर गोलचक्कर की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और मोजर बीयर गोलचक्कर के सर्विस रोड पर बने रेलवे पुल के नीचे से होते हुए जंगल की तरफ भागने लगे।
पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायलों की पहचान मोनू (उम्र करीब 24 वर्ष, निवासी कानपुरनगर), राजेंद्र उर्फ लल्लू (उम्र करीब 26 वर्ष, निवासी गोरखपुर, वर्तमान में कासना, गौतमबुद्धनगर) और कमलेश मिश्रा (उम्र करीब 21 वर्ष, निवासी सिवान, बिहार, वर्तमान में कासना, गौतमबुद्धनगर) के रूप में हुई है।
बरामद किए गए 13,500 रुपये थाना ईकोटेक-3 और थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुई चार चोरी की घटनाओं से संबंधित बताए जा रहे हैं। बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने बताया कि ये तीनों शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके आपराधिक इतिहास का विस्तृत विवरण भी जारी किया गया है, जिसमें चोरी, आर्म्स एक्ट, और एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे शामिल हैं। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।