सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर, चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद
- Jul-15-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । \
थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों की पहचान राजू यादव और राजन कुमार के रूप में हुई है। इन्हें थाना क्षेत्र के बाबा इलायची कंपनी के पास, सेक्टर-60, नोएडा से पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल और लूट/चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि बरामद मोटरसाइकिल उन्होंने आर.के.पुरम, दिल्ली से चोरी की थी। वहीं, बरामद मोबाइल फोन में से एक सेक्टर-59, नोएडा से छीना गया था और दूसरा काफी समय पहले कल्याणपुरी, दिल्ली से चोरी किया गया था।
जांच में पता चला कि बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में दिल्ली में ई-पुलिस स्टेशन एमवी थेफ्ट क्राइम ब्रांच पर मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा, एक मोबाइल फोन के संबंध में थाना सेक्टर-58, नोएडा पर मुकदमा पंजीकृत है।
अभियुक्त राजू यादव नेहरू गार्डन, खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद का निवासी है, जिसका मूल पता ग्राम रघूपुर, जरीफ नगर, बदायूं है। वहीं, राजन कुमार भी नेहरू गार्डन, खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद का निवासी है, जिसका मूल पता ग्राम निवाय चपार, भड़नगंज, गोरखपुर है। दोनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। राजू यादव के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में कई मामले दर्ज हैं।