ग्रेटर नोएडा में निजी स्कूल में 56 वर्षीय माली ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

 ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 3 थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में 56 वर्षीय माली राकेश ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और प्रथम दृष्टया इसे पारिवारिक कारणों से की गई आत्महत्या बताया है।

पुलिस के अनुसार, नॉलेज पार्क 5 स्थित निजी स्कूल में कार्यरत माली राकेश, निवासी तुस्याना, गौतमबुद्धनगर ने स्कूल की छत पर बने अपने कमरे में फांसी लगाई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि माली स्कूल में ही रहता था।

बताया जा रहा है कि राकेश दोपहर करीब 2 बजे अपनी तबियत खराब बताकर अपने कमरे में गया था। कई बार फोन करने पर भी जब उसने जवाब नहीं दिया, तो स्कूल में काम करने वाली एक महिला को करीब 4 बजे उसके कमरे में भेजा गया। महिला ने राकेश को पंखे से लटका हुआ पाया, जिसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई।

परिजनों ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।
 

Others Related News