पत्रकार से दाखिल खारिज कराने के नाम पर सदर तहसील की महिला अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगी डीएम से की शिकायत!
- Sep-12-2025
यीडा/ जी एन न्यूज संवाददाता:
एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार से दाखिल खारिज कराने के नाम पर सदर तहसील की एक महिला अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित पत्रकार ने जिलाधिकारी मेधा रूपम को शिकायती पत्र सौंपकर मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के गांव पचोकरा निवासी गौरव शर्मा एक दैनिक समाचार पत्र में ग्रेटर नोएडा से पत्रकार हैं। गौरव शर्मा ने जिलाधिकारी मेधा रूपम को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि, तहसील सदर के गांव निलौनी-शाहपुर में स्थित खसरा संख्या 929 में उन्होंने कुछ समय पहले 200 गज का प्लाट लिया था। 26 फरवरी 2025 को प्लाट का म्यूटेशन (दाखिल खारिज) करने के लिए उन्होंने सदर तहसील में प्रार्थना पत्र दिया था। हल्का लेखपाल की रिपोर्ट के बाद फाइल जब नायब तहसीलदार जोत सनहा सिंह के पास पहुंची तो आरोप है कि, उन्होंने दाखिल खारिज के एवज में 20 हजार रूपये की रिश्व्त की मांग की। आरोप है कि, असमर्थता जताने पर नायब तहसीलदार ने पीड़ित के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दी कि, वह दूसरे पक्ष (विक्रेता) से फाइल पर आपत्ति लगवा देंगी और तब पीड़ित को दाखिल खारिज कराने के लिए लाखों रुपयों देने होंगे। गौरव शर्मा ने यह भी आरोप लगाया है कि, आरोपी नायाब तहसीलदार महिला अधिकारी होने की बात कहते हुए उन्हें किसी भी मामले में फंसाने की धमकी दी है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर भी की थी जिसकी जांच तहसीलदार सदर के पास आ गई तहसीलदार ने पीड़ित को बिना सूचना दिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपनी आख्या दे दी बता दें कि, सदर तहसील के अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत मांगने को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। कुछ दिनों पहले भी रिश्वत नहीं देने पर तहसील कर्मचारियों ने एक किसान की पिटाई की थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद कई किसान संगठन व ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था।