जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन के तहत मतदेय स्थलों के निर्धारण के संबंध में बैठक संपन्न हुई

गौतमबुद्धनगर/जी एन न्यूज भारत संवाददाता: 

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन के तहत मतदेय स्थलों के निर्धारण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर अभिषेक शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज लोहिया, बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष लक्ख्मी सिंह, समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष अनूप तिवारी, सीपीआईएम जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप, आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष दिलदार अंसारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार द्वारा स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के निर्धारण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला मजिस्ट्रेट ने अनुमोदित मतदान केंद्र का नाम,अवस्थित मतदेय स्थलों एवं प्रस्तावित मतदान केंद्रों के संबंध में जानकारी देते हुए राजनीतिक दलों के सुझावों को भी ध्यानपूर्वक सुना और आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि मतदेय स्थलों पर सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे रैंप, शौचालय, पेयजल, पार्किंग आदि की उपलब्धता रहे। साथ ही प्राप्त सुझाव को समायोजित करते हुए मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा सहित संबंधित अधिकारीकरण उपस्थित रहे।
 

Others Related News