नोएडा में छठ पूजा घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, डीसीपी और एडीसीपी ने किया निरीक्षण
- Oct-27-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता )।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत आने वाले नोएडा ज़ोन में छठ पूजा के महापर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर, डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला के साथ मिलकर नोएडा जोन के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए चार मुख्य कृत्रिम छठ घाटों का गहन निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पूजा स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति के लिए फायर टेंडर की उपलब्धता जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लेना था। अधिकारियों ने घाटों पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस बल से बात की और उन्हें निर्देश दिए कि छठ महापर्व पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।
डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद और एडीसीपी नोएडा श्री सुमित कुमार शुक्ला ने संबंधित थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी घाटों के आसपास नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग की जाए। इसके साथ ही, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग को बढ़ाया जाए और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार रहे।
अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी पीसीआर (PCR) और पीआरवी (PRV) वाहन अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत और प्रभावी प्रतिक्रिया दें।