बंद मकानों में चोरी करने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार, औजार और हथियार बरामद

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

 नोएडा पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में बंद पड़े मकानों को निशाना बनाने वाले एक चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना फेस-2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान धुन्नी बाबा मंदिर वाले रोड़ से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान निमाय सिंह (निवासी मालदा, पश्चिम बंगाल, वर्तमान पता फेस-2) और शिवम कुमार (मूल निवासी मुंगेर, बिहार, वर्तमान पता भंगेल) के रूप में हुई है। निमाय सिंह की उम्र लगभग 21 वर्ष है और उसने कक्षा 4 तक पढ़ाई की है, जबकि 25 वर्षीय शिवम कुमार ने कक्षा 5 तक शिक्षा प्राप्त की है।
बरामदगी और अपराध का तरीका
पुलिस ने इन शातिर चोरों के कब्जे से घरों में चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले कई औजार और उपकरण बरामद किए हैं, जिनमें एक पाइप रिंच, एक हथौड़ी, एक प्लास, एक पैंचकस, एक रिंच, शामिल हैं। इसके अलावा, अभियुक्तों के पास से कुल 1300 रुपये नगद और एक अवैध चाकू भी बरामद किया गया है।
आरोपियों का अपराध करने का तरीका काफी शातिर था। ये एनसीआर क्षेत्र में घूम-घूमकर रैकी करते थे और रात के समय बंद पड़े मकानों को निशाना बनाते थे। वे ताले तोड़कर घर में रखे कीमती सामानों की चोरी करते थे। पकड़े जाने के डर से ये अपने पास अवैध हथियार भी रखते थे।
 

Others Related News