दादरी विधानसभा में विधायक तेजपाल नागर के नेतृत्व में भव्य “यूनिटी मार्च” का आयोजन
- Nov-13-2025
दादरी/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज दादरी विधानसभा में विधायक तेजपाल नागर जी के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया गया। इस पदयात्रा में क्षेत्र के हजारों नागरिकों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता के संकल्प के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पदयात्रा का शुभारंभ ग्राम बिसहाड़ा स्थित अशोक BDC कार्यालय से हुआ, जो आम्रपाली स्कूल बंबवाड़, राजतपुर पुल के पास आकिलपुर जागीर और ग्राम महावड़ से होते हुए गांधी इंटर कॉलेज, दुजाना स्थित जनसभा स्थल पर जाकर संपन्न हुई। इस भव्य पदयात्रा में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति, भाजपा पश्चिम के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया जी, गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा जी, तथा गौतमबुद्ध नगर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक तेजपाल नागर जी ने कहा कि —
“लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति से देश को एकता के सूत्र में पिरोया। आज का यह ‘यूनिटी मार्च’ उसी एकता की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का प्रतीक है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज सरदार पटेल जी के सपनों के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”
विधायक तेजपाल नागर के नेतृत्व में यह पदयात्रा पूरे मार्ग पर जनसैलाब में परिवर्तित होती चली गई। जगह-जगह नागरिकों, महिलाओं, युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने तेजपाल नागर का पुष्पवर्षा और नारे लगाकर स्वागत किया।मार्च के दौरान हर गांव और चौक-चौराहे पर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने “देश की एकता, युवा की शक्ति” का संदेश देते हुए संकल्प लिया कि वे समाज में एकता और भाईचारे को और सुदृढ़ करेंगे।
जनसभा में वक्ताओं ने कहा कि दादरी विधायक तेजपाल नागर निरंतर क्षेत्र के विकास, जनसंपर्क और संगठनात्मक सुदृढ़ता के लिए कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में दादरी विधानसभा निरंतर नए आयाम स्थापित कर रही है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और एकता संकल्प के साथ हुआ।