खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अभियान चलाकर दादरी स्थित दो दुकानों से पनीर के 02 नमूने संग्रहित किये
- Sep-15-2025
गौतमबुद्धनगर/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता,
आगामी पर्वो के दृष्टिगत जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु संग्रहित कर रहे हैं।
इसी श्रृंखला में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज खाद्य सुरक्षा अधिकारियों विशाल गुप्ता व एस0 के0 पाण्डेय के संयुक्त दल ने रेलवे रोड, दादरी स्थित पनीर की दुकानों पर छापामारी कर संजू पनीर भंडार पर संजय भाटिया से व न्यू गढ़वाल पनीर भंडार पर यूनुस मेवाती से एक-एक पनीर के नमूने जांच हेतु संग्रहीत किए गए एवं शेष दुकानदार दुकान बंद कर मौके से भाग गए। इसी टीम द्वारा नई आबादी दादरी स्थित मीट की दुकानों का पुलिस बल थाना-दादरी व नगरपालिका परिषद, दादरी के कार्यवाहक कर प्रभारी जाकिर हुसैन के साथ निरीक्षण किया गया। चार मीट की दुकानों-1-इदरीस कुरैशी, भैंसे का मीट 2-फुरकान कुरैशी, भैंसे का मीट 3-जुनेद कुरैशी, मुर्गा मीट 4-जावेद कुरैशी, मुर्गा मीट का FSSAI लाइसेंस न पाए जाने के कारण बंद कराया गया व उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में वाद दायर करने की प्रक्रिया की जा रही है, शेष 07 मीट कारोबारियों को मीट की दुकान के मानकों के विपरीत पाए जाने के कारण नोटिस जारी किए गए हैं । कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से जिलाधिकारी के निर्देशन में जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके।