जेवर के नंगला हुकुम सिंह में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में मृतक परिवारों से मिला कांग्रेस प्रतिनिमण्डल

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

 गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला आज स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ दुर्घटना स्थल नंगला हुकुम सिंह पहुँचे। स्थानीय ग्रामीणों से हादसे के कारणों व खामियों पर जानकारी प्राप्त की। इसके बाद सभी लोगों ने कस्बा जेवर में मृतक युवाओं के घर पहुँचकर पीड़ित परिवारजनों को ढांढस बँधाया।

हादसे में मारे गए शाकिर व कामिल के पिता सरफ़राज़ तथा जीशान के पिता ज़ाहिद ने बताया कि नौजवान बच्चों के असमय काल का ग्रास बन जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है गहरा मानसिक कष्ट है तथा आर्थिक भी बेहद ख़राब है। मृतक जीशान का विवाह अभी बीते महीने ही हुआ था। परिजनों ने बताया कि प्रशासन ने किसी भी प्रकार की कोई तत्काल मदद नहीं दी है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने इस गमगीन मौके पर कहा कि ये सब प्रशासन व प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। प्राधिकरण व सरकार किसानों का शोषण कर रहे है और कुछ अफसर स्थानीय लोगों को अधिक मुआवज़े का लालच देकर इस तरह की जोखिम भारी गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।

दीपक भाटी चोटीवाला ने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले में बात की जाएगी व पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा।

पीड़ित परिजनों से मिलने वालों में जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर,जेवर ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार सतपाल सिंह, जिला महासचिव मोहम्मद तकी,जिला सचिव हबीब मास्टर,जिला सेवादल प्रमुख सतीश शर्मा,जिला महासचिव डॉ०रघुराज शर्मा,जिला अनूसूचित जाति मोर्चा प्रमुख धर्म सिंह बाल्मीक,जेवर नगर अध्यक्ष राजू राव,रबूपुरा नगर अध्यक्ष नौशाद आदि लोग मौजूद रहे।
 

Others Related News