ग्रेटर नोएडा में बच्चों के साथ घूम रहे युवक पर सांड का हमला, बच्चा भी हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती
- Sep-09-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के बीटा-1 सेक्टर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक आवारा सांड ने एक व्यक्ति और उनके भांजे पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना शाम के समय हुई जब प्रथम चंद्रा अपने पांच वर्षीय भांजे और बहन के साथ टहल रहे थे। इस हमले में प्रथम चंद्रा बुरी तरह से घायल हो गए, जबकि बच्चे को भी चोटें आईं। इस पूरी घटना का भयावह मंजर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
जानलेवा हमला और घायलों की स्थिति
यह घटना ग्रेटर नोएडा के बीटा-1 सेक्टर के सी-289 में हुई। प्रथम चंद्रा अपनी बहन और भांजे के साथ शाम को सैर के लिए निकले थे, तभी अचानक एक गाय और सांड ने उन पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य लोग डरकर भाग गए, लेकिन सांड ने प्रथम चंद्रा और बच्चे को घेर लिया और उन्हें गिराकर बुरी तरह से हमला किया। लोगों ने किसी तरह उन्हें बचाया और सांड को वहां से भगाया।
इस हमले में प्रथम चंद्रा को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। उनके भांजे को भी मामूली चोटें आईं। इस घटना के बाद से सेक्टर के निवासियों में भारी दहशत और गुस्सा है।
आरडब्ल्यूए ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद, बीटा-1 सेक्टर के आरडब्ल्यूए महासचिव हरेंद्र भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को एक पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि सेक्टर में आवारा पशुओं, विशेषकर गायों और सांडों का आतंक बहुत बढ़ गया है, जिसकी शिकायतें बार-बार करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
हरेंद्र भाटी ने यह भी बताया कि आवारा कुत्तों का भी आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे रेबीज जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा पशुओं को जल्द से जल्द सेक्टर से हटाकर गौशाला भेजा जाए, ताकि निवासियों को सुरक्षित महसूस हो सके।