सेक्टर-142 पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 50 अमेरिकी डॉलर बरामद
- Sep-09-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
थाना सेक्टर-142 पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एफएनजी रोड पर क्रासा कट के पास से इन आरोपियों को पकड़ा। इनके पास से चोरी किए गए 50 अमेरिकी डॉलर, एक अवैध तमंचा, दो कारतूस और दो चाकू बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कार्तिक भाटिया, विजय प्रजापति और विशाल प्रजापति के रूप में हुई है। इन पर 25 अगस्त, 2025 को सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के पास एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी और चोरी करने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ित को अपनी गाड़ी में बैठाकर एक टूर-पैकेज के बारे में बात करने के बहाने बुलाया था। बातचीत के दौरान, उन्होंने चालाकी से पीड़ित के बैग से उसका पर्स चुरा लिया था। उस पर्स में 20 हजार रुपए नकद और 70 अमेरिकी डॉलर के साथ-साथ कुछ ज़रूरी कागजात भी थे। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने थाना सेक्टर-142 में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर मामला पंजीकृत किया गया था।
पुलिस की गहन जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए चोरों ने चोरी किए गए 20 हजार रुपए और 20 अमेरिकी डॉलर पहले ही खर्च कर दिए थे। बाकी के 50 अमेरिकी डॉलर पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान :
* कार्तिक भाटिया (24), निवासी सेक्टर-121, नोएडा।
* विजय प्रजापति (25), निवासी गोरखपुर।
* विशाल प्रजापति (24), निवासी गोरखपुर।
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ओर इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।