अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश: दादरी पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में पटाखे बनाने का सामान बरामद
- Sep-08-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा की थाना दादरी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बोड़ाकी में चल रही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से छापेमारी कर मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रामलखन, आजाद और राजेंद्र के रूप में हुई है।
पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और पटाखे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। बरामदगी में 1,004 किलोग्राम निर्मित पटाखे, 100 बोरी अधबने पटाखे (नलकी), विभिन्न प्रकार के पाउडर जैसे मैग्नीशियम, स्मैक लेस, कटन, टीआई और डब्ल्यू पाउडर, गोंद, फेविकॉल, और अन्य रासायनिक पदार्थ शामिल हैं। इन सामग्रियों का कुल वजन करीब 1,500 किलोग्राम है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को मौके से कई मशीनें और उपकरण भी मिले हैं, जिनका उपयोग पटाखे बनाने में किया जाता था। इनमें छह दाब मशीनें, एक इलेक्ट्रॉनिक दाब मशीन, एक स्प्रे मशीन, एक इलेक्ट्रिक कांटा, हथौड़ी, डेटोनेटर तार और पैकेजिंग के लिए गत्ते व लाल मिट्टी शामिल हैं। यह सभी सामान अवैध रूप से पटाखों के निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान :
* रामलखन (33) पुत्र रामकुमार, निवासी भनैड़ा खुर्द, गाजियाबाद।
* आजाद (20) पुत्र शौकीन, निवासी फरकनगर, गाजियाबाद।
* राजेंद्र (19) पुत्र डेहुगा, निवासी चकरिया, बहराइच।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई दीपावली जैसे त्यौहारों से पहले सुरक्षा सुनिश्चित करने और पटाखों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण है। इस फैक्ट्री से निर्मित पटाखे बाजार में बेचे जाने की संभावना थी, जिससे आम जनता की जान को खतरा हो सकता था। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।