पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद के पर्यवेक्षण में एसीपी-1 नोएडा प्रवीण कुमार सिंह द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पैट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

गौतमबुद्धनगर/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद के पर्यवेक्षण में एसीपी-1 नोएडा प्रवीण कुमार सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-18 मैट्रो स्टेशन, मार्किट, डीएलएफ मॉल, अट्टा मार्किट व आस-पास के अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पैट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उनके द्वारा मैट्रो स्टेशन के अंदर सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षा व्यवस्था को चेक करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक व्यक्ति की सघनता से तलाशी ली जाये एवं कुछ भी संदिग्ध प्रतीत होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी जाये।

Others Related News