गोवा नाइट क्लब हादसे के बाद नोएडा में फायर विभाग का अलर्ट, क्लब और बारों में विशेष टीम का निरीक्षण शुरू

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

गोवा के नाइट क्लब में हुए दर्दनाक हादसे के बाद नोएडा में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। शहर के बार, क्लब और रेस्तरां में सुरक्षा मानकों की जांच शुरू की गई है। आज शहर में नाइट लाइफ के लिए मशहूर गार्डन गैलेरिया मॉल में फायर विभाग की टीम पहुंची, जहां इलेक्ट्रिक विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर बार और क्लबों की  जांच किए। अधिकारियों ने फायर नॉर्म्स, इलेक्ट्रिक वायरिंग, एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स, फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स और अन्य सुरक्षा प्रोटोकॉल की स्थिति का जांच किया।

बात अगर गार्डन गैलेरिया मॉल और जीआईपी मॉल की करे तो यहां करीब 30 बार और क्लब संचालित हैं, जबकि पूरे नोएडा में करीब 160 से अधिक बार और क्लब हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही या नियमों की अनदेखी न हो इसको लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जहां भी खामियां मिलेगी, वहां नोटिस जारी किया जाएगा और सुधार न होने पर बार लाइसेंस निरस्त करने तक की कार्रवाई की जाएगी।

बता दे कि नोएडा के क्लब और बारों में क्रिसमस और न्यू ईयर को बड़ी भीड़ आती है ऐसे में जश्न से पहले प्रशासन ने सभी बार संचालकों को सतर्क रहने और सुरक्षा मानकों को पूरी तरह दुरुस्त करने का निर्देश दिया हैं। साथ ही इलेक्ट्रिक फायर क्रैकर्स के इस्तेमाल पर रोक लगाने की बात कही जा रही है  जिसके लिए अधिकारी बार संचालकों से अलग से बात कर रहे है।

Others Related News