दादरी तहसील में सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला! दो दिन पहले बनी सड़क हाथ से उखड़ी, ग्रामीणों ने लगाया घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप
- Nov-06-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा की दादरी तहसील के अंतर्गत सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का एक मामला सामने आया है, जहां ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया गया कि दो दिन पहले बनी हुई सड़क हाथ से ही उखड़ रही है। ग्रामीणों में द्वारा इसका एक वीडियो भी वायरल किया गया है।
दादरी तहसील क्षेत्र में योगी सरकार के निर्देशों पर ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए सड़के बनाई जा रही है।इसी के तहत महावड़–बंबावड़–दुजाना मार्ग की सड़क मात्र दो दिन में उखड़ने लगी।
ग्रामीणों ने सड़क की परतें हाथों से उखाड़कर वीडियो बनाया और घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।इस दौरान माहवड गाँव के रहने वाले राजीव विकल ने बताया कि यह सड़क करीब 500 मीटर की बनाई गई है और दो दिन पहले ही इसका निर्माण किया गया है लेकिन सड़क में सही क्वालिटी की सामग्री नहीं डाली गई, जिससे लाखों की लागत से बनी सड़क टूटने लगी है।इसे आसानी से हाथों से भी उखाड़ा जा सकता है।
वही सुनील ने बताया कि यह सड़क कई गांवों को जोड़ती है ।इसका निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन इसके निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने बताया की तारकोल इस सड़क में बिल्कुल भी नहीं डाला जा रहा है, जिसकी वजह से लगातार उखड़ रही है, उन्होंने जन्म प्रतिनिधि और अधिकारियों से इस मामले में संज्ञान लेने की बात कही है।
यह सड़क जीटी रोड को ग्रामीण इलाकों से जोड़ने वाली अहम कड़ी मानी जा रही थी। स्थानीय लोगों ने निर्माण एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने काफी नाराजगी भी जताई और कहां की इन लोगों के द्वारा ऐसे ही सड़के तैयार की जाती है जो कुछ ही दिनों में बेकार हो जाती हैं और सड़कों पर गड्ढे नजर आते हैं।