13 अगस्त को गौतम बुद्ध नगर में बाइकों से निकली जाएगी तिरंगा रैली पवन खटाना
- Aug-12-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
मंगलवार को 13 अगस्त 2025 को होने वाली बाइक तिरंगा रैली की तैयारी को लेकर समीक्षा मीटिंग झाडे वाले मंदिर (परी चौक) के पास ग्रेटर नोएडा में हुई जिसकी अध्यक्षता राजाराम नंबरदार ने एवं संचालन रॉबिन नागर ने किया पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया 13 अगस्त को संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर पूरे भारत में तिरंगा रैली को लेकर भारतीय किसान यूनियन ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट से बाइकों के साथ यमुना विकास प्राधिकरण, P3, कसाना, होते पेरीफेरल रामपुर सिरसा टोल पर समापन किया जाएगा मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया तिरंगा यात्रा से से सरकार को एक संदेश देने का आह्वान है हम सभी किसान सरकार से शांतिपूर्ण अपनी मांगों को मांगते हैं और सरकारों को किसानों के हित में फैसला लेने चाहिए इस मौके पर विनोद शर्मा चिराग बैसला चाहत राम मास्टर अनित कसाना अजीत अधाना अमित जेंलदार राजे प्रधान बेगराज प्रधान धनीराम मास्टर सुबे राम मास्टर सचिन कसाना सचिन नागर शमशाद सैफी सतपाल अर्जुन प्रधान छोटू संजय सुरेंद्र सिंह नागर संजीव मोरना वीरपाल गजेंद्र गर्ग बेगराज प्रधान राजेश अशोक कुमार धर्मपाल सिंह स्वामी गुलाब चौधरी देवराज सिंह बेली भाटी ताराचंद जगदीश तेज सिंह लाला यादव राजू चौहान बृजपाल सिंह मनीष सिंह ऋषि शर्मा श्याम सिंह हरेंद्र झुपा राहुल पंडित जीते गुर्जर पवन कुमार इंद्रजीत सुनील प्रधान अजीपाल नंबरदार अजीत गैराठी आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे