जिले का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अभियान चलाकर अलग अलग प्रतिष्ठानों से 6 नमूने लिए
- Aug-14-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु संग्रहित कर रहे हैं।
इसी श्रृंखला में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह , विशाल कुमार गुप्ता एवं अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा गौर सिटी 2 दिव्यांश मार्केट स्थित श्री जी मिष्ठान भंडार से लड्डू का 01 नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, रविंद्र नाथ वर्मा एवं मालती की टीम द्वारा साइट सी सूरजपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आर डी फूड प्रोडक्ट्स से नमकीन का 01 नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय, ओ पी सिंह एवं विजय बहादुर पटेल की टीम द्वारा कंचनजंगा मार्केट सेक्टर 53 नोएडा स्थित गुप्ता स्टोर से कुट्टू आटा का 01 नमूना व सेक्टर 53 नोएडा गिझोड़ स्थित अनिल उपभोक्ता भंडार से पूजा के तेल के नाम से बेचें जा रहे लगभग 12 kg तेल में से तेल का 01 नमूना लेकर अवशेष को सीज कर दिया गया। इसी टीम द्वारा सेक्टर 40 नोएडा स्थित श्री जी स्वीट्स एंड फास्ट फूड से मोती चूर लड्डू का 01 व छपरौली सेक्टर 168 नोएडा स्थित बीकानेर स्वीट्स से बूंदी लड्डू का 01 नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल 06 नमूना लेकर प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से जिलाधिकारी के निर्देशन में जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को आगामी रक्षाबंधन पर्व के दौरान निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके।