नोएडा पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश, दो शातिर चोर गिरफ्तार, 6 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
- Aug-14-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
थाना सेक्टर-39 पुलिस ने वाहन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने चोरी की छह मोटरसाइकिलें, चार मास्टर चाबियां और दो अवैध चाकू बरामद किए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पवन (उम्र करीब 19 वर्ष) और कृष्णा उर्फ आर्यन (उम्र करीब 19 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें 12 अगस्त, 2025 को सेक्टर-44, नोएडा में सोमबाजार कट से पकड़ा।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नशे की लत को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करते थे। वे चोरी की इन मोटरसाइकिलों को सस्ते दामों में बेचकर पैसे कमाते थे।
पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला है। आरोपी पवन पर पहले से ही चोरी और शस्त्र अधिनियम के 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर और दिल्ली के विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। वहीं, आरोपी कृष्णा उर्फ आर्यन पर भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
बरामद की गई मोटरसाइकिलों में से कई विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज चोरी के मामलों से संबंधित हैं, जिनमें थाना सेक्टर-39 नोएडा, थाना सेक्टर-113 नोएडा, थाना जहांगीराबाद बुलंदशहर और दिल्ली का ई-पुलिस स्टेशन शामिल हैं।