कॉल सेंटर के माध्यम से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 11 गिरफ्तार

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

नोएडा पुलिस कार्रवाई में फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। साइबर क्राइम टीम, सर्विलांस टीम और थाना फेस-1 पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में विक्रम सिंह, अमन, केशव कुमार झा, अरमान चौधरी, मोहित, राहुल सिंह, फिरोज खान, राहुल कुमार, अक्षय कुमार मिश्रा, पंकज सिंह और दिव्या शामिल हैं। ये सभी गाजियाबाद और दिल्ली के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 43 लैंडलाइन फोन, 21 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 61 सिम कार्ड और 10 फाइलें बरामद की हैं, जिनमें हजारों लोगों का अनाधिकृत डेटा मौजूद है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोगों का व्यक्तिगत डेटा अवैध रूप से प्राप्त करते थे। इसके बाद, वे ग्राहकों को फोन करके 0% ब्याज पर लोन देने का झूठा वादा करते थे। जब ग्राहक उनके झांसे में आ जाते थे, तो वे उनसे लोन, रजिस्ट्रेशन और जीएसटी के नाम पर पैसे जमा कराते थे। ये पैसे असल में बीमा कंपनियों के खातों में जमा कराए जाते थे, जिसके बदले में गिरोह को 40% से 60% तक का कमीशन मिलता था। इस तरह वे सीधे धोखाधड़ी कर लोगों से ठगी करते थे।
पुलिस के अनुसार, इस कॉल सेंटर का मुख्य सरगना गौरव जोशी और उसकी पत्नी नेहा हैं, जो फिलहाल फरार हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के व्हाट्सएप चैट से यह भी पता चला है कि उनके पास लाखों भारतीय नागरिकों का निजी डेटा मौजूद था। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और इस पूरे रैकेट की गहन जांच कर रही है।
 

Others Related News