मोबाईल फोन चोर गिरफ्तार। 

नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
थाना सैक्टर 58, 02 वाहन/मोबाईल फोन चोर को गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 02 मो0सा0 व एक चोरी का मोबाईल फोन बरामद।
कार्यवाही का विवरण-
थाना सैक्टर 58 नोएडा पुलिस द्वारा 02 वाहन/मोबाईल चोर को दिनांक 09.08.2025 की रात्रि में हनुमान मन्दिर सैक्टर-58, नोएडा के पास से 02 अभियुक्त ध्रूव पुत्र साहिब सिंह व हर्ष पुत्र चन्द्रपाल गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी के दो मो0सा0 (स्पलेण्डर रजि0 यूपी14एफई-7972 व पल्सर रजि0 यूपी14जीक्यू-1421) व एक चोरी का मोबाईल फोन वीवो बरामद हुआ है। 
पूछताछ - अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि बरामद मोबाईल फोन को दोनो इसी मोटर साईकिल पर सवार होकर दिनांक 08.08.2025 को राह चलते हुये व्यक्ति से नोएडा मोड के पास से छीना था जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है तथा मो0सा0 स्पलेण्डर रजि0 यूपी14एफई-7972 को दोनो ने मिलकर छोटा डी पार्क सैक्टर-62, नोएडा से चोरी किया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर-58, नोएडा पर मु0अ0सं0 253/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है, तथा दुसरी मो0सा0 पल्सर रजि0 यूपी14जीक्यू-1421 के बारे में बताया कि दोनो मिलकर बहरामपुर के पास से 4-5 दिन पहले चोरी किया गया है जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 
1.ध्रूव पुत्र साहिब सिंह निवासी झुग्गी नं0 892 एफ-45, के सामने सैक्टर-11 थाना सैक्टर-24, नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष
2.हर्ष पुत्र चन्द्रपाल निवासी निकट आर0के0 स्कूल इन्दिरा विहार खोडा कालोनी जिला गा0बाद उम्र 21 वर्ष 
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 253/2025 धारा 303(2), 317(2)  बीएनएस थाना सैक्टर-58, नोएडा
2.मु0अ0सं0 285/2025 धारा 317(2), 317(5)  बीएनएस थाना सैक्टर-58, नोएडा
बरामदगी  एक मो0सा0 रजि0 स्पलेण्डर रजि0 यूपी14एफई-7972 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 253/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना सैक्टर-58, नोएडा ) एक मो0सा0 पल्सर रजि0 यूपी14जीक्यू-1421 (चोरी की) एक मोबाईल फोन वीवो (छीना हुआ)

Others Related News