नोएडा के डे-केयर में बच्ची से क्रूरता
- Aug-11-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
नोएडा के सेक्टर 137 स्थित एक डे-केयर सेंटर में 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ बर्बरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि डे-केयर की मेड ने बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट की, उसे जमीन पर पटका, प्लास्टिक की बेल्ट से पीटा और दांतों से भी काटा। बच्ची की जांघों पर गोलाई में काटने के निशान पाए गए हैं, जिसे डॉक्टरों ने 'बाइट' बताया है। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है, जिसमें मेड बच्ची को पीटते और पटकते हुए साफ दिखाई दे रही है। बच्ची लगातार रोती हुई भी नजर आ रही है।
बच्ची के माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, डे-केयर की मेड ने उनकी 15 महीने की बेटी को थप्पड़ मारा और जमीन पर पटक दिया। इस दौरान डे-केयर की प्रमुख भी वहीं मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। इतना ही नहीं, जब बच्ची के माता-पिता ने शिकायत की, तो मेड और डे-केयर प्रमुख ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें धमकी भी दी।
यह घटना सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के पारस टियरा सोसायटी में स्थित डे-केयर में हुई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी मेड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।