ग्रेटर नोएडा मण्डल भाजपा ने महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की पुण्य स्मृति पर प्रेरणादायी कार्यक्रम  किया।

नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

"शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशाँ होगा।"

ग्रेटर नोएडा मण्डल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की पुण्य स्मृति में एक भव्य व प्रेरणादायी कार्यक्रम का किया आयोजन।यह कार्यक्रम भाजपा ज़िला गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के मार्गदर्शन तथा ग्रेटर नोएडा मण्डल अध्यक्ष अर्पित तिवारी के नेतृत्व में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह पार्क, सेक्टर-150, ग्रेटर नोएडा में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके उपरांत देशभक्ति के गीतों, कविताओं और ओजस्वी भाषणों के माध्यम से शहीदों को नमन किया गया।
वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहीद भगत सिंह जी और उनके साथियों का अद्वितीय बलिदान भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की अमर गाथा है। उनके साहस, त्याग और निडरता ने देश को आज़ादी के निर्णायक मोड़ तक पहुँचाया। वक्ताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में इन महान क्रांतिकारियों के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र-निर्माण में योगदान दें।
इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने देश की एकता, अखंडता और सम्मान की रक्षा करने तथा शहीदों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया।
ग्रेटर नौएडा मण्डल अध्यक्ष अर्पित तिवारी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा-"शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी केवल एक नाम नहीं, बल्कि साहस, बलिदान और देशभक्ति का ऐसा प्रतीक हैं जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। आज हमें संकल्प लेना होगा कि उनके द्वारा देखे गए सपनों के भारत के निर्माण में हम तन, मन और धन से योगदान देंगे। शहीदों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे।"
 

Others Related News