यूपी रेरा ने 6 जिलों को 2009 करोड़ रुपये की 9 रियल एस्टेट परियोजनाओ को दी मंजूरी, नोएडा में सबसे अधिक प्रोजेक्ट हुए स्वीकृत
- Nov-21-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
यूपी रेरा ने प्रदेश के 6 जिलों में लगभग 2009 करोड़ रुपये के निवेश वाली 9 रियल एस्टेट परियोजनाओ को मजदूरी दी है इसमे सबसे अधिक प्रोजेक्ट नोएडा जिले के लिए स्वीकृत किये है क्यो की एनसीआर में स्थित होने के कारण यह क्षेत्र निवेशकों के लिए अत्यंत आकर्षक और रियल एस्टेट विकास के प्रमुख केंद्र के रूप में निरंतरण उभर रहा है इसके अलावा लखनऊ बाराबंकी प्रयागराज चंदौली अलीगढ़ जिले भी इसमें शामिल किए गए हैं इसके लिए 189 वीं बोर्ड बैठक मुख्यालय में आयोजित हुई और इसकी अध्यक्षता रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने की बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों एवं विशेष विशेषज्ञों ने भाग लिया इसमे विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा के बाद इन 6 जिलों को स्वीकृति प्रदान की जिसमे फ्लेट प्लॉट ओर विला भी शामिल है।
राज्य सरकार की नीतियां बनी रियल एस्टेट निवेश का आधार
रेरा के अध्यक्ष संजय भूसेरेड्डी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट निवेश राज्य सरकार की पारदर्शी नीतियां प्रशासनिक व्यवस्था बेहतर कानून व्यवस्था और तेज कनेक्टिविटी का परिणाम है वहीं अगर नोएडा की बात की जाए तो नोएडा में बनने वाले जेवर एयरपोर्ट यमुना एक्सप्रेसवे निवेशकों की पहली पसंद है सरकार के इन प्रयासों ने उत्तर प्रदेश को देश के सबसे तेजी से उभरते रियल एस्टेट बाजारों में स्थापित किया है।
रोजगार व अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति
संजय भूसरेड्डी ने कहा कि इन जो परियोजनाओं में होने वाले 2009 करोड रुपए का निवेश राज्य की जीडीपी बढ़ोतरी में उल्लेखनीय योगदान देगा इसके साथ ही रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की संभावना साथ ही सीमेंट, स्टील,पेंट, टाइल फर्नीचर,विद्युत उपकरण, परिवहन बीमा और वित्तीय सेवाओं जैसे सहायक उद्योगों को भी सकारात्मक बढ़ावा मिलेगा।