ग्रेटर नोएडा में तीन मंजिला मकान के शटरिंग हटाने के दौरान हुए हादसे में 11 मजदूरों में से 4 की मौत
- Nov-20-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र इलाके के नगला हुकुम सिंह गांव में कल सुबह तकड़के हुए हादसे में अबतक 4 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 7 मजदूरों को पुलिस व एनडीआरएफ की मदद से मलबे से बाहर निकाल कर उनका उपचार कराया गया इस हादसे के बाद जेवर विधायक मोके पर पहुँचे ओर पूरे मामले का संज्ञान लेकर इसकी जांच करने की बात कही।
इनमें मरने वाले मृतक जीशान शाकिर नदीम व कामिल शामिल है जिनके शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हादसा होने के बाद पुलिस एनडीआरएफ की टीम फायर ब्रिगेड की टीम में प्राधिकरण के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचत कार्य में लग गए।
हालांकि विधायक के हस्तक्षेप के बाद मृत्यु को के परिवार वालों को आर्थिक सहायता देने के बाद कही गई है साथी इस पूरे हादसे में जांच और मुख्यमंत्री से शिकायत करने की भी बात कही गई है।
यह कोई नया मामला नहीं है आपसे पहले भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी इलाके में साल 2018 में एक छे मंजिला बहू इमारत भी भर भर कर गिर गई थी जिसमें कुल जो लोगों की मौत हुई थी इस हादसे ने पूरे प्रदेश में हलचल पैदा करती थी उसके बाद प्राधिकरण के अधिकारी नींद से जागे और लगभग 200 बिल्डिंगों को अवैध बताकर चिन्हित कर दिया जो आज तक बंद पड़ी है लेकिन अभी वहां पर कोई ना कोई निर्माण कार्य होता है जिसके वीडियो आए दिन लगातार सामने आते रहते हैं।
इस हादसे में मारे गए चार मजदूरों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है वह भी इस सब में से बबल नहीं है क्योंकि मेहनत मजदूरी कर कर वह अपने घरों का पालन पोषण कर रहे थे अब उन्हें उम्मीद है कि सरकार या प्राधिकरण के द्वारा उनका कोई आर्थिक मदद मिलेगी।