ग्रेटर नोएडा: रबूपुरा में निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, 11 मजदूर दबे, 8 को निकाला गया बाहर, रेस्क्यू जारी
- Nov-19-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के नगला हुकम सिंह गाँव में बुधवार सुबह लगभग 6 बजे एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ एक निर्माणाधीन मकान की सेटरिंग खोलने के दौरान अचानक लेंटर भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में कुल 11 मजदूर मलबे के नीचे दब गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे। युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें लगी हुई हैं।
छह घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बचाव कार्य जारी है। अब तक की जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू टीम ने मलबे से 8 मजदूरों को बाहर निकाल लिया है। सभी घायल मजदूरों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, जहाँ उनकी स्थिति पर डॉक्टर्स की टीम निगरानी रख रही है।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक अभी भी तीन मजदूर मलबे के नीचे दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। मलबा हटाने के लिए जेसीबी सहित अन्य मशीनों का उपयोग किया जा रहा है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और कई उच्चाधिकारी मौजूद हैं। स्थानीय विधायक जेवर विधायक भी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं।