थाना फेस-3 पुलिस ने कंपनी से तेल चुराने वाले दो वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1.5 लाख रुपये का सिलिकॉन तेल बरामद

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
 थाना फेस-3 पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली, जब उन्होंने एक कंपनी से तेल चोरी करने वाले दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 150 लीटर सिलिकॉन तेल भी बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि तेल चोरी करने वाले कुछ लोग सेक्टर-61 कट से सेक्टर-52 की ओर जाने वाले रास्ते पर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही थाना फेस-3 पुलिस की एक टीम तुरंत हरकत में आई और बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया, जिनकी पहचान इमरान और प्यारेलाल के रूप में हुई। तलाशी के दौरान पुलिस को इनके पास से तीन नीले ड्रम मिले, जिनमें चोरी किया गया सिलिकॉन तेल भरा हुआ था।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लंबे समय से कंपनी से तेल चोरी कर रहे थे और उसे बाजार में बेच देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 25 वर्षीय इमरान पुत्र सुल्तान, निवासी ग्राम मिर्जापुर, प्रताप विहार, गाजियाबाद और 51 वर्षीय प्यारेलाल पुत्र रामकैलाश, निवासी वाजिदपुर, नोएडा के रूप में हुई है।

Others Related News