घरेलू सहायिका बनकर घरों में चोरी करने वाली 3 महिलाएं गिरफ्तार, चोरी के आभूषण बरामद
- Jul-14-2025
नोयडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :
थाना फेस-3 पुलिस ने घरेलू सहायिका के रूप में घरों में घुसकर चोरी करने वाली तीन वांछित महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही चोरी किए गए आभूषण भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार क्लियो काउंटी सोसायटी, सेक्टर-121, नोएडा की एक निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शिवानी, शालू और कुछ अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर में घरेलू सहायिका बनकर आभूषण चोरी कर लिए थे। इस मामले में शिवानी और शालू वांछित चल रही थीं, और बाद में गीता देवी का नाम भी प्रकाश में आया।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार थाना फेस-3 पुलिस ने बीट पुलिसिंग और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से वांछित आरोपी - गीता देवी (पत्नी मान सिंह, 44 वर्ष), शालू (पुत्री मान सिंह, 19 वर्ष), और शिवानी (पुत्री मान सिंह, 20 वर्ष) को पर्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों महिलाएं राजीव नगर, अजीतमल, औरैया की निवासी हैं और वर्तमान में गढ़ी चौखंडी, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर में सब्जी मंडी के पास रह रही थीं।
गिरफ्तार की गई महिलाओं के कब्जे से पीले धातु का टिक्कीनुमा आभूषण, जिसका कुल वजन 16.60 ग्राम है, बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि इन अभियुक्तों का अपराध करने का तरीका घरों में घरेलू सहायिका बनकर काम करना और फिर मौका पाकर गहने और पैसे चुरा लेना था। फिलहाल पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।