रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा वृक्षारोपण 103 पौधे लगाए गए।

ग्रेटर नोएडा/जी एन न्यूज भारत संवाददाता :

रोटरी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा "एक वृक्ष – एक जीवन, एक सदस्य – एक संकल्प" की थीम को आत्मसात करते हुए दिनांक 13 जुलाई 2025 को सेक्टर ओमीक्रोन-2, ग्रेटर नोएडा में एक विशेष वृक्षारोपण अभियान में क्लब के सदस्यों द्वारा 103 पौधे लगाए गए।क्लब अध्यक्ष रो0 ऋषि के अग्रवाल ने बताया कि यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी और रोटरी सेवा के मूल सिद्धांत का प्रतीक है। उन्होंने सभी सदस्यों को उनके योगदान और उत्साह के लिए धन्यवाद दिया।रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ऐसे सामाजिक एवं पर्यावरणीय कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु प्रतिबद्ध है।वृक्षारोपण की इस मुहिम में RWA अध्यक्ष कश्मीरा पहलवान जी, अतर सिं व प्रवीण का विशेष योगदान रहा।

क्लब के तरफ़ से रो0 ऋषि के अग्रवाल, रो0 शैलेश चंद्र वार्ष्णेय, रो0 के के शर्मा, रो0 विनोद कसाना, रो0 सौरभ बंसल, रो0 अमित राठी, रो0 निखिल गर्ग, रो0 राहुल शर्मा रो0 अंकुर गर्ग, रो0 एम पी सिंह, रो0 बृजमोहन गोयल, रो0 शिव कुमार गुप्ता, रो0 मनोज नागर, रो0 अनिल गुप्ता, रो0 राकेश भाटी, रो0 जितेंद्र चौहान, रो0 रमेश चौधरी, रो0 धीर सिंह, रो0 ज्ञान प्रकाश, रो0 हरीश शर्मा , रो0 रणजीत सिंह, रो0 योगेन्द्र चौहान, रो0 अजीत पाल सिंह, रो0 अरूण कुमार गुप्ता, रो0 अजय बंसल व रो0 यतेंद्र कुमार गर्ग मौजूद रहे।
 

Others Related News